सौरव गांगुली को याद आया अपने करियर की सबसे खूबसूरत पारी, लिख डाली दिल को छूने वाली बात
21 मार्च, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सौरव गांगुली हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। चाहे अपने बयान से या फिर ईडन गार्डन की स्थिती को वर्ल्ड क्लास बनानें को लेकर। सौरव गांगुली सोशल साइट्स पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। ऐसे में
21 मार्च, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सौरव गांगुली हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। चाहे अपने बयान से या फिर ईडन गार्डन की स्थिती को वर्ल्ड क्लास बनानें को लेकर।
सौरव गांगुली सोशल साइट्स पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। ऐसे में गांगुली ने अपने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करी है जिसमें टीवी पर वो अपने टेस्ट करियर के पहले शतक को देख रहे हैं।
Trending
गांगुली ने फोटो पोस्ट कर लिखा है कि वो मेरा पहला शतक ...इससे अच्छी यादें नहीं हो सकती है।
गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने अपना पहला टेस्ट 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था। उस टेस्ट मैच में गांगुली ने कमाल की पारी खेली थी और 131 रन बनाकर आउट हुए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 113 टेस्ट मैच खेले और 16 शतक और 35 अर्धशतक जमाने का कमाल किया।
At Office ..just saw star showing my first test hundred ..no better memories ... pic.twitter.com/yK2J5Qktbl
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) March 20, 2018