Advertisement

पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के तुरंत बाद गांगुली हुए गुस्सा, ट्विट कर ले डाली क्लास

15 दिसंबर।  भारत ने यहां पर्थ स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का अंत अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रनों के साथ किया। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली

Advertisement
पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के तुरंत बाद गांगुली हुए गुस्सा, ट्विट कर ले डाली क्लास
पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के तुरंत बाद गांगुली हुए गुस्सा, ट्विट कर ले डाली क्लास (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 15, 2018 • 04:15 PM

15 दिसंबर।  भारत ने यहां पर्थ स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का अंत अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रनों के साथ किया। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। इस लिहाज से भारत अभी भी आस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे है।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 15, 2018 • 04:15 PM

दिन का खेल खत्न होने तक कप्तान विराट कोहली 82 और अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कोहली ने अपनी पारी में अभी तक 181 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए हैं तो वहीं उप-कप्तान रहाणे ने 103 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है। 

Trending

आपको बता दें कि मैच के बाद सौरव गांगुली टीवी पत्रकार के एक ट्विट के बाद भड़क गए हैं और उन्हें इस तरह के ट्विट को गलत बता दिया है।

आपको बता दें कि ट्विटर पर टीवी पत्रकार ने ट्विट किया और लिखा कि अपने खेल पत्रकारिता के करियर में इतने फिट भारतीय खिलाड़ी यानि बिना पेट निकले हुए खिलाड़ियों को नहीं देखा है।

ऐसे में गांगुली ने तुरंत उस ट्विट का जबाव दिया और लिखा कि इससे गलत ट्विट आपने आखिरी बार कब किया था। बता दें कि गांगुली ने बस मजाकिये लहजे से ट्विटर पर ट्विट किया है। 

Advertisement

Advertisement