सौरव गांगुली ने खोल दिया पांचवें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या होेंगे बदलाव, जानिए Ima (Twitter)
7 सितंबर। साउथम्पटन में चौथा टेस्ट मैच हारकर इंग्लैंड के हाथों 1-3 से सीरीज गंवा चुकी भारतीय क्रिकेट टीम आज से यहां ओवल मैदान पर शुरू होने जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर सम्मान के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी।
वर्ल्ड की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को साउथम्पटन में 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे।
ऐसे में भारतीय टीम पांचवें टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी उस बारे में गांगुली ने अपनी राय दी है। गांगुली ने माना है कि ओपनिंग में फेरबहदल करनी चाहिए और पृथ्वी शॉ को मौका देना चाहिए।