Advertisement
Advertisement
Advertisement

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए गांगुली टाल-मटोल की स्थिति में

कोलकाता, 23 सितम्बर | जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सीएबी के संयुक्त सचिव और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को पश्चिम

Advertisement
Sourav non-committal on CAB presidency
Sourav non-committal on CAB presidency ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 24, 2015 • 05:37 AM

कोलकाता, 23 सितम्बर | जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सीएबी के संयुक्त सचिव और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। गांगुली, डालमिया के बेटे अभिषेक के साथ राज्य सचिवालय पहुंचे। गांगुली ने सीएबी अध्यक्ष बनने को लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि उन्होंने इससे पूरी तरह इनकार भी नहीं किया है।

गांगुली ने पत्रकारों से कहा, "अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी और डालमिया के निधन के बाद इतनी जल्दी इन सब पर बात करना ठीक नहीं होगा। कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन किसी न किसी को तो सीएबी संभालना ही होगा।"

डालमिया के निधन पर गांगुली ने कहा, "वह मेरे प्रति काफी सहृदय थे। मेरा बचपन उनके सामने गुजरा। वह मेरे लिए खास अहमियत रखते थे। मैंने अहम व्यक्ति को खो दिया है।" अभिषेक ने कहा कि वह ममता को पिता के श्राद्ध के लिए आमंत्रित करने आए थे। डालमिया का श्राद्धकर्म दो अक्टूबर को होना है।

गांगुली को मुख्यमंत्री का काफी नजदीकी माना जाता रहा है और ममता ने हाल ही में राज्य की ओर से आयोजित एक रियलिटी बिजनेस टीवी शो का मेजबान गांगुली को ही बनाया है। ममता से मुलाकात के दौरान गांगुली ने सीएबी अध्यक्ष पद के बारे में कोई चर्चा की या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 24, 2015 • 05:37 AM

(आईएएनएस

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement