Bangladesh vs South Africa 1st Test Day 1 Highlights: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के चलते मुकाबला तय समय से पहले खत्म किया गया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 34 रन की बढ़त बना ली है।
पहले दिन के अंत पर काइल वेरेन 18 रन और वियान मल्डर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका कके लिए पहले दिन टोनी डी जॉर्जी ने 30 रन, रयान रिकेल्टन ने 27 रन औऱ ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 रन की शानदार पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए अभी तक तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट हासिल किए हैं और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। वह शाकिब अल हसन के बाद बांग्लादेश के लिए इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा हसन महमूद ने 1 विकेट लिया।