WI vs SA: वेस्टइंडीज- साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, केशव महाराज का शानदार प्रदर्शन गया बेकार
West Indies vs South Africa 1st Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पांचवें औऱ आखिरी दिन 298 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए
West Indies vs South Africa 1st Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पांचवें औऱ आखिरी दिन 298 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 5 विकेट गवाकर 201 रन बनाए। मुकाबले में 8 विकेट लेने के लिए केशव महाराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरी पारी में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट औऱ मिकाइल लुईस के सस्ते में आउट होने के बाद एलिक अथानाज़े ने शानदार बल्लेबाजी की और 116 गेंदों में 92 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा जेसन होल्डर ने नाबाद 31 रन और कीसी कार्टी ने 31 रन, केवम हॉज ने 29 रन बनाए।
Trending
साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में केशव महाराज ने 4 विकेट औऱ कागिसो रबाडा ने 1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स ने 50 गेंदों में नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं टोनी डी जॉर्जी ने 45 रन औऱ एडेन मार्करम ने 38 रन बनाए।
The st test ends at Queen's Park Oval with both teams taking a share of the spoils. #WIvSA #MenInMaroon pic.twitter.com/KH0STFFuuq
— Windies Cricket (@windiescricket) August 11, 2024
वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में जोमेल वार्रिकन ने 2 विकेट औऱ केमार रोच ने 1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा (86) औऱ टोनी डी जॉर्जी (78) के अर्धशतकों के दम पर 357 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई थी और साउथ अफ्रीका को 124 रन की विशाल बढ़त मिली।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 15 अगस्त से गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।