South Africa announce 15 man squad for 1st Test against India ()
केपटाउन, 29 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस को पांच जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका टीम में जगह मिली है। इस बात की घोषण शुक्रवार को की गई।
साउथ अफ्रीका की टीम दो जनवरी को केपटाउन में इकट्ठा होगी और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारी करेगी।
टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, थेयुनिस डे ब्रून, अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मौरिस, आंदिले फेहुलक्वायो, वार्नेन फिलेंडर, कागिसो रबादा, डेल स्टेन।