South Africa Cricket Team (Google Search)
2 मार्च,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रस्सी वैन डेर डूसन की टीम में वापसी हुई है।
इसके अलाव बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें तबरेज शम्सी की जगह मौका मिला है। कागिसो रबाडा चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
डु प्लेसिस ने वर्ल्ड कप के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला। इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली गई वनडे सीरीज में सिलेक्टर्स ने उन्हें आराम दिया था। इस दौरान डु प्लेसिस ने तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी से भी इस्तीफा दिया।