डी विलियर्स और डी कॉक के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहले टी20 में बांग्लादेश को हराया
27 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्विटन डी कॉक (59) औऱ एबी डी विलियर्स (49) की शानदार पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 20 रन से हरा दिया। इस के साथ ही मेजबान टीम ने
बड़े स्कोर के जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को सौम्य सरकार और इमरूल कईस की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी औऱ दोनों ने मिलकर 3.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन सरकार ने बनाए। उन्होंने 31 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मद से 47 रन बनाए। उनके बाद आखिरी ओवरों में मोहम्मद सैफ्फुदीन ने 27 गेंदों में नाबाद 39 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश के लिए थोड़ी उम्मीद तो जगाई लेकिन दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज ने उनका ज्यादा साथ नही दिया। जिसके चलते बांग्लादेश 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी।
एंडिले फेहलुवायो, डेन पीटरसन, बेउरन हेन्ड्रिक्स, रॉबर्ट फ़्रीलिन और ने दो-दो और आरोन फांगिसो ने एक विकेट हासिल किया।
Trending
साउथ अफ्रीका औऱ बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 29 अक्टूबर को पॉचेफास्ट्रम में खेला जाएगा।