डी विलियर्स और डी कॉक के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहले टी20 में बांग्लादेश को हराया
27 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्विटन डी कॉक (59) औऱ एबी डी विलियर्स (49) की शानदार पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 20 रन से हरा दिया। इस के साथ ही मेजबान टीम ने
27 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्विटन डी कॉक (59) औऱ एबी डी विलियर्स (49) की शानदार पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 20 रन से हरा दिया। इस के साथ ही मेजबान टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका के 195 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। मेजबान टीम को पहला झटका सिर्फ 18 रन पर हाशिम अमला (3) के रूप में लगा। इसके बाद क्विंटन डी कॉक औऱ एबी डी विलियर्स ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। डी विलियर्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 49 रन और डी कॉक ने 44 गेंदों में 59 रन बनाए।अंतिम ओवरों में फरहान बेहरादिन ने 17 गेंदों में 2 छक्कों और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 2 और शाकिब अल हसन और रुबेल हुसैन को 1-1 विकेट चटकाया।