न्यूलैंड्स में रविवार को खेले गए सीरीज के आखिरी और रोमांचक वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 रनों हरा दिया, जिससे तीन मैचों की सीरीज में प्रोटियाज ने भारत पर क्लीन स्वीप किया। साउथ अफ्रीका के 288 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवरों में 283 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से विराट कोहली (65) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी और एंडिलेन फेहलुकवायो ने तीन-तीन सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं ड्वेन प्रिटोरियस ने दो विकेट अपने नाम किए, जबकि केशव महाराज और सिसांडा मगला ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही कप्तान केएल राहुल के रूप में झटका लगा, जब एनगिडी ने उन्हें 9 रनों पर जन्नेमैन मलान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद, तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मिलकर पारी को संभाला और टीम के लिए महत्वपूर्ण स्कोर बनाते चले गए।