Advertisement

IRE vs SA: साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में हराकर 1-1 से बराबर की सीरीज,सिमी सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (16 जुलाई) को डबलिन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में आयरलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। साउथ अफ्रीका के 346

Advertisement
Cricket Image for Simi Singh becomes the first No.8 batsman to hit a century in ODIs
Cricket Image for Simi Singh becomes the first No.8 batsman to hit a century in ODIs (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 16, 2021 • 11:32 PM

साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (16 जुलाई) को डबलिन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में आयरलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। साउथ अफ्रीका के 346 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम 47.1 ओवरों में 276 रनों पर सिमट गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 16, 2021 • 11:32 PM

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही और जानेमन मलान (Janneman Malan) और क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी की।  मलान ने 169 गेंदों में 16 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 177 रनों की पारी खेली। यह वनडे में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा खेली गई चौथी सबसे बड़ी पारी है। 

इसके अलावा डी कॉक ने 91 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 120 रन बनाए। 

आय़रलैंड के लिए जोशुआ लिटिल ने दो विकेट , वहीं क्रैग यंग और सिमी सिंह ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत खराब रही और 12 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते गिरते रहे। 92 रन के कुल स्कोर पर आयरलैंड के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसके बाद इसके बाद कर्टिस कैंपर (54 रन) ने सिमी सिंह (Simi Singh) के साथ मिलकर पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। कैंपर के आउट होने के बाद सिमी ने एक छोर संभाले रखा लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी उनके साथ नहीं टिका। 

सिमी ने 91 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। वह नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

साउथ अफ्रीका के लिए एंडिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट,  केशव महाराज ने 2, वहीं लिजाज विलियम्स और कागिसो रबाडा ने 1-1 विकेट चटकाया।

Advertisement

Advertisement