एडेन मार्करम (Aiden Markram) के तूफानी शतक और सिसांडा मगला (Sisanda Magala) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार (2 अप्रैल) को जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे वनडे में नीदरलैंड को 146 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका का 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने का दावा मजबूत हुआ है। साउथ अफ्रीका के 370 रन के जवाब में नीदरलैंड 39.1 ओवर में 224 रनों पर ऑलआउट हो गई।
मार्करम-मिलर ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए। मार्करम ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 126 गेंदों में 17 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 175 रन बनाए। इसके अलावा मिलर ने 61 गेंदों में 91 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।