वेलिंग्टन वनडे में गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को दिलाई बढ़त और साथ ही डिविलियर्स ने जमाया वर्ल्ड
25 फरवरी। ड्वायन प्रीटोरियस (5/3) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने यहां के वेस्टपैक स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 159 रनों के विशाल अंतर से
25 फरवरी। ड्वायन प्रीटोरियस (5/3) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने यहां के वेस्टपैक स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 159 रनों के विशाल अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। वैसे इस मैच के सबसे अच्छे खिलाड़ी के तौर पर मेहमान कप्तान अब्राहम डिविलियर्स का चयन हुआ, जिन्होंने 85 रनों की पारी खेली। एबी डी विलियर्स ने रचा वन डे क्रिकेट का नया इतिहास, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा
उनकी इस पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों मे आठ विकेट पर 271 रन बनाए। डिविलियर्स ने 80 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा फाफ डू प्लेसिस ने 36 और वेन पार्नेल ने 35 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम 32.2 ओवरों में 112 रनों पर आउट हो गई। ग्रैंडहोम ने गेंद के बाद बल्ले से जौहर दिखाते हुए सर्वाधिक नाबाद 34 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से 23 रन निकले। सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके। साउथ अफ्रीका की ओर से प्रीटोरियस के अलावा कागीसो राबाडा, पार्नेल और एंडिल फेलुख्वाओ ने दो-दो सफलता हासिल की। इमरान ताहिर को भी एक सफलता मिली। पुणे टेस्ट मैच में भारत की हुई शर्मनाक हार, भारत ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड
Trending