SA vs PAK: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, यह दो खिलाड़ी बने जीत के हीरो
23 जनवरी,(CRICKETNMORE)। एंडिले फेहलुकवायो के ऑलराउंड प्रदर्शन औररैसी वैन डेर डूसन के अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच...
23 जनवरी,(CRICKETNMORE)। एंडिले फेहलुकवायो के ऑलराउंड प्रदर्शन औररैसी वैन डेर डूसन के अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। फेहलुकवायो ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 विकेट हासिल किए और फिर बैटिंग में नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली।
Trending
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पुछल्ले बल्लेबाज हसन अली के शानदार अर्धशतक की बदौलत 45.5 ओवर में 203 रन बनाए। हसन ने 45 गेंदों में 5 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। इसके अलावा सरफराज अहमद ने भी 41 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के लिए फेहलुकवायो ने सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं तबरेज शम्सी ने 3,कागिसो रबाडा ने 2 और डुएन ओलिवियर ने 1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत काफी खराब रही और आधी टीम सिर्फ 80 रन पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद रैसी वैन डेर डूसन (नाबाद 80) औऱ एंडिले फेहलुकवायो (नाबाद 69) ने मिलकर छठे विकेट के लिए 127 रन की विजयी साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने तीन और स्पिनर शादाब खान ने दो विकेट अपने नाम किए।