ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने दो मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान के 144 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 16.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर जीत हासिल की। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पाकिस्तान की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। ओपनर मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और अर्धशतक जड़ा। रिजवान ने 41 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इसके अलावा फहीम अशरफ ने 12 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली।
मैन ऑफ द मैच रहे प्रिटोरियस ने सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा एंडिले फेहलुकवायो और तबरेस शम्सी ने 1-1 विकेट हासिल किया।