south africa (Twitter)
जोहान्सबर्ग, 3 फरवरी (CRICKETNMORE)| बाबर आजम (90) की बेहतरीन पारी के बावजूद पाकिस्तान को यहां रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों सात रन से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने पहला मैच छह रन से जीता था और अब उसने दूसरा मैच भी जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को खेला जाएगा।
साल 2016 में भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड टी-20 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान की टीम कोई टी-20 सीरीज हारी है।
मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 188 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी।