आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शनिवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम ने 143 रनों का लक्ष्य दिया था। रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20वें ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा (46) ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने दूसरी जीत दर्ज की है। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, दुष्मंथा चमीरा ने दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में ही अपने दो अहम विकेट खोकर 40 रन बनाए। इस दौरान, क्विंटन डी कॉक ने दो चौके की मदद से 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, जल्द ही रीजा हेंड्रिक्स (11) रस्सी और वैन डेर डूसन (16) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आए कप्तान बावुमा और एडेन मार्करम की साझेदारी ने टीम को आगे बढ़ाया।