मोर्केल,महाराज के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को पारी व 120 रनों से रौंदा, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
पोर्ट एलिजाबेथ, 27 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने बुधवार को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेले गए चार दिवसीय दिन-रात टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 120 रनों से हरा दिया। दौरे में जिम्बाब्वे को सिर्फ एक ही टेस्ट
दोनों पारियों में जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। पहली पारी में तो मेहमान टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। इस पारी में जिम्बाब्वे के लिए काइल जावरिस ने 23 रन बनाए जबकि रयान बर्ल ने 16 रन बनाए।कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में पहली पारी की अपेक्षा थोड़ा बेहतर खेल दिखाया लेकिन यह भी कुल मिलाकर शर्मनाक ही रहा। इस पारी में उसके पांच बल्लेबाज दो अंकों में पहुंचे लेकिन कोई भी 23 के निजी स्कोर से आगे नहीं जा पाया। क्रेग इरविन ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। कप्तान ग्रेम क्रिमर ने नाबाद 18 रन बनाए।
Trending
इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए ए़िडन मार्कराम ने 204 गेंदों में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 125 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने 53 रन बनाए थे।
Test matches ending inside first two days since WW2:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 27, 2017
NZ v Aus, Wellington, 1946
Eng v WI, Leeds, 2000
Pak v Aus, Sharjah, 2002
SA v Zim, Cape Town, 2005
Zim v NZ, Harare, 2005
SA v Zim, Port Elizabeth, 2017#SAvZIM