मोर्केल,महाराज के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को पारी व 120 रनों से रौंदा, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
पोर्ट एलिजाबेथ, 27 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने बुधवार को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेले गए चार दिवसीय दिन-रात टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 120 रनों से हरा दिया। दौरे में जिम्बाब्वे को सिर्फ एक ही टेस्ट
पोर्ट एलिजाबेथ, 27 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने बुधवार को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेले गए चार दिवसीय दिन-रात टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 120 रनों से हरा दिया। दौरे में जिम्बाब्वे को सिर्फ एक ही टेस्ट खेलना था। यह टेस्ट मैच दूसरे दिन ही समाप्त हो गया। साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो उसके गेंदबाज रहे।
12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हुआ है जब कोई टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया है। इससे पहले साल 2005 में न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में खेला गया टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो गया था।
Trending
मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी पहले दिन नौ विकेट के नुकसान पर 309 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को पहली पारी में 68 और दूसरी पारी में 121 रनों पर ढेर करते हुए पारी से जीत हासिल की। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने पांच विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में स्पिनर केशव महाराज को पांच सफलताएं मिलीं।