केपटाउन के न्यूलैंड्स में मंगलवार को तीसरे टेस्ट के पहले दिन के आखिरी सत्र में साउथ अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 223 रनों पर ऑलआउट कर दिया। एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी तेज आक्रमण के सामने घुटने टेकते नजर आए। टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं, कगिसो रबाडा ने अपने नाम चार सफलताएं कीं। आखिरी सत्र में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के छह विकेट महज 82 रनों पर ही गिरा दिए, जिससे भारतीय टीम 77.3 ओवरों में 223 रनों पर ऑलआउट हो गई।
चाय के बाद भारत को 141/4 आगे खेलते हुए कप्तान कोहली और पंत अफ्रीकी गेंदबाजों पर थोड़ी देर के लिए हावी नजर आए और इस दौरान उन्होंने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन इसके बाद, कोहली और पंत के बीच हो रही साझेदारी को जेनसेन तोड़ा, जब वह 27 रन बनाकर कीगन पिटरसन द्वारा कैच आउट हो गए। दोनों के बीच 113 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुई।