टेम्बा बावुमा, एक ऐसा नाम जिसने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को दोबारा से पटरी लाने में अहम भूमिका निभाई है। टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 3-0 से धूल चटाने वाली अफ्रीकी टीम की अगुवाई भी बावुमा ही कर रहे थे। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि बावुमा ने आज से 21 साल पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि वो अफ्रीकी क्रिकेट को आगे लेकर जाएंगे।
जी हां, ये बात है साल 2001 की, जब केपटाउन के एक प्रतिष्ठित ‘साउथ अफ्रीकन कॉलेज स्कूल्स’ (एसएसीएस) ने विद्यार्थियों को एक ‘प्रोजेक्ट’ दिया जिसका विषय था, ‘अगले 15 साल में आप खुद को कहां देखते हो।’ उस समय 11 साल के एक बच्चे ने ऐसा निबंध लिखा था कि उसे स्कूल की गृह पत्रिका में जगह मिली थी।
अगर उस बच्चे की बात करें, तो वो बच्चा कोई और नहीं, बल्कि मौजूदा दक्षिण अफ्रीकी टीम के सीमित ओवरों के कप्तान टेम्बा बावुमा थे। उन्होंने उस दौरान अपने निबंघ में लिखा था, ‘मैं अगले 15 साल में खुद को मिस्टर माबेकी (दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन राष्ट्रपति) के साथ हाथ मिलाते हुए देख रहा हूं, जो मुझे दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम तैयार करने के लिए बधाई दे रहे हैं।’