एडिलेड टेस्ट: 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ना चाहेगी साउथ अफ्रीका
23 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से एडिलेड में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के पास 129 साल पुराने बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। यह भी पढ़ें: हार से घबराई
23 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से एडिलेड में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के पास 129 साल पुराने बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।
यह भी पढ़ें: हार से घबराई इंग्लैंड टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए वापस बुलाया इस विशेषज्ञ बल्लेबाज को
पर्थ औऱ होबार्ट में शानदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अगर एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो वह इतिहास रच देगी।
Trending
बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा मोहाली टेस्ट से बाहर और 8 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
इससे पहले 1887 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी थी। इंग्लिश टीम ने दो टेस्ट मैचों में इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-0 से हराया था। अगर साउथ अफ्रीका जीत हासिल करती है तो यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया को कोई उसी के घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराएगा।
GOOD NEWS: विराट कोहली के साथ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
गौरतलब है कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम को 177 रन से हराया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के हाथों होबार्ट में पारी और 80 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट और कमेंट्री के बाद सहवाग शुरू करेंगे अपनी नई पारी, होगा बिल्कुल जुदा अवतार