South Africa have been bowled out for 124 (Twitter)
21 जुलाई,(CRICKETNMORE)। अकिला धनंजया और दिलरूवान परेरा की कहर बरपाती गेंदबाजी की के मामनें साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 124 रनों पर ही ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली, वहीं क्विंटन डी कॉक ने 32 रन की पारी खेली। टीम के सात बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
धनंजया ने 52 रन देकर 5 विकेट वहीं परेरा ने 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रंगना हेराथ को भी एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान श्रीलंका की टीम ने दनुष्का गुनाथिलका (57 रन), दिमुथ करूणारत्ने (53 रन), धनंजया डी सिल्वा (60) रन के अर्धशतकों औऱ अंत में धनंजया (नाबाद 43 रन) और हेराथ (35 रन) की पारी की बदौलत 338 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।