SA vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका के प्लेइंग XI, 2 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर
South Africa Playing XI For Second Test Vs Sri Lanka: साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (5 दिसंबर) से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। सीरीज का यह दूसरा औऱ आखिरी
South Africa Playing XI For Second Test Vs Sri Lanka: साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (5 दिसंबर) से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। सीरीज का यह दूसरा औऱ आखिरी मुकाबला है, जो गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन मे दो बदलाव किए हैं। वियान मुल्डर की जगह रयान रिकेल्टन टीम में वापस आए हैं जबकि गेराल्ड कोएत्जे की जगह डेन पैटरसन लेंगे। बता दें कि चोटिल होने के चलते मुल्डर और कोएत्जे इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। कोएत्जे की जगह क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 18 साल के क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया था, लेकिन डेब्यू के लिए उन्हें औऱ इंजतार करने होगा।
Trending
बता दें कि डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा बल्लेबाजी में कोई खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया था। अब रिकेल्टन के आने से टीम को मजबूती मिलेगी।
वहीं डेन पैटरसन के आने से गेंदबाजी मजबूत होगी, उनके अलावा तेज गेदंबाजी में मार्को यान्सेन और कागिसो रबाडा हैं, वहीं केशव महाराज एकमात्र स्पिनर हैं।
साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में 233 रन की विशाल जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंची है। दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका फाइनल की अपनी दावेदारी को और मजबूत करना चाहेगा।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), रयान रिकेलटन, डेन पैटरसन, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा।