South Africa Playing XI For Second Test Vs Sri Lanka: साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (5 दिसंबर) से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। सीरीज का यह दूसरा औऱ आखिरी मुकाबला है, जो गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन मे दो बदलाव किए हैं। वियान मुल्डर की जगह रयान रिकेल्टन टीम में वापस आए हैं जबकि गेराल्ड कोएत्जे की जगह डेन पैटरसन लेंगे। बता दें कि चोटिल होने के चलते मुल्डर और कोएत्जे इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। कोएत्जे की जगह क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 18 साल के क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया था, लेकिन डेब्यू के लिए उन्हें औऱ इंजतार करने होगा।
बता दें कि डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा बल्लेबाजी में कोई खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया था। अब रिकेल्टन के आने से टीम को मजबूती मिलेगी।