ZIM vs SA: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट से केशव महाराज बाहर, ये खिलाड़ी बना साउथ अफ्रीका टीम का न (Image Source: AFP)
Zimbabwe vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर और कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ग्रोइन में चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार (2 जुलाई) को इसकी जानकारी दी।
सोमवार को पहले पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान महाराज को यह चोट लगी थी। बता दें कि महाराज की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में 328 रन की विशाल जीत हासिल की थी।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पुष्टि की है कि महाराज अब आगे के इलाज के लिए वापस वतन लौटेंगे, जिससे पता चलेगा की चोट कितनी गंभीर है। महाराज की जगह सेनुरन मुथुसामी को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने अभी तक केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं।