अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर होने वाली इन सीरीज में साउथ अफ्रीका ने कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया है। कागिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, मार्को यान्सेन, तबरेज़ शम्सी, गेराल्ड कोइट्जे, डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन वनडे औऱ टी-20 सीरीज दोनों में ही टीम का हिस्सा नहीं हैं। मैनेजमेंट ने इन सीरीज के लिए नए चेहरों को मौका दिया है।
ऑलराउंडर जेसन स्मिथ टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके अलावा लेग स्पिनर नकबायोमजी पीटर को वनडे टीम में जगह मिली है।
लुंगी एंगिडी की टीम में वापसी हुई है, जो चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं खेल पाए थे। क्विंडन डी कॉक टीम का हिस्सा नहीं हैं, उनके टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है। तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को स्कूल एग्जाम के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है।