दिसंबर, 2022 में कार एक्सीडेंट का शिकार हुए भारतीय स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत धीरे-धीरे अपनी फिटनेस हासिल कर रहे हैं और वो आगामी आईपीएल सीजन से क्रिकेट के मैदान पर दिखने वाले हैं। उनके कार एक्सीडेंट के बाद ऐसा लगा था कि शायद अब उनके लिए वापसी कर पाना बहुत मुश्किल होगा लेकिन उनके लड़ने के जज़्बे ने उन्हें एक बार फिर से क्रिकेट के करीब ला खड़ा किया है। कुछ ऐसा ही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम के साथ भी हुआ था जब साल 2016 में उनका एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था।
बेडिंघम के उस एक्सीडेंट के बाद उनके परिवार और यहां तक कि उन्होंने खुद भी ये नहीं सोचा था कि वो दोबारा कभी क्रिकेट खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने ना सिर्फ क्रिकेट के मैदान में वापसी की बल्कि 7 साल बाद भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में अर्द्धशतकीय पारी खेलकर ये भी बता दिया कि वो अफ्रीकी टीम के लिए एक बहुत अहम खिलाड़ी हैं।
अब बेडिंघम ने अपने कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में वापसी पर खुलकर बात की है। इस घटना ने उन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से बाहर कर दिया था। बेडिंघम ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत के खिलाफ शानदार टेस्ट डेब्यू किया, पहली पारी में 87 गेंदों पर 56 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास 87 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 49.56 की औसत से 6047 रन बनाए हैं।