Advertisement

7 साल पहले ऋषभ पंत की ही तरह हुआ था एक्सीडेंट, अब टीम इंडिया के खिलाफ की गज़ब की वापसी

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्द्धशतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने 7 साल पहले हुई घटना को याद किया है।

Advertisement
7 साल पहले ऋषभ पंत की ही तरह हुआ था एक्सीडेंट, अब टीम इंडिया के खिलाफ की गज़ब की वापसी
7 साल पहले ऋषभ पंत की ही तरह हुआ था एक्सीडेंट, अब टीम इंडिया के खिलाफ की गज़ब की वापसी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 02, 2024 • 11:55 AM

दिसंबर, 2022 में कार एक्सीडेंट का शिकार हुए भारतीय स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत धीरे-धीरे अपनी फिटनेस हासिल कर रहे हैं और वो आगामी आईपीएल सीजन से क्रिकेट के मैदान पर दिखने वाले हैं। उनके कार एक्सीडेंट के बाद ऐसा लगा था कि शायद अब उनके लिए वापसी कर पाना बहुत मुश्किल होगा लेकिन उनके लड़ने के जज़्बे ने उन्हें एक बार फिर से क्रिकेट के करीब ला खड़ा किया है। कुछ ऐसा ही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम के साथ भी हुआ था जब साल 2016 में उनका एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 02, 2024 • 11:55 AM

बेडिंघम के उस एक्सीडेंट के बाद उनके परिवार और यहां तक कि उन्होंने खुद भी ये नहीं सोचा था कि वो दोबारा कभी क्रिकेट खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने ना सिर्फ क्रिकेट के मैदान में वापसी की बल्कि 7 साल बाद भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में अर्द्धशतकीय पारी खेलकर ये भी बता दिया कि वो अफ्रीकी टीम के लिए एक बहुत अहम खिलाड़ी हैं।

Trending

अब बेडिंघम ने अपने कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में वापसी पर खुलकर बात की है। इस घटना ने उन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से बाहर कर दिया था। बेडिंघम ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत के खिलाफ शानदार टेस्ट डेब्यू किया, पहली पारी में 87 गेंदों पर 56 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास 87 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 49.56 की औसत से 6047 रन बनाए हैं।

इन सब चीजों से गुजरने के बाद बेडिंघम अब घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलने वाले हैं। इस खास मौके पर उन्होंने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, “चाहे मैं रन बनाऊं या नहीं, इससे ना तो उन्हें (उनके परिवार को) और ना ही मेरे दोस्तों को कोई फर्क पड़ेगा। लेकिन मेरे लिए वहां से बाहर निकलना विशेष होगा। यहां खेल खेलना काफी अवास्तविक है जैसा कि (पिछले वर्षों में) मैं देखने आता था। मेरे सभी दोस्त मुझे फोन कर रहे हैं, ये पूछने के लिए नहीं कि मैं खेल रहा हूं या नहीं, बल्कि टिकटों के लिए।"

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए बेडिंघम ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं बहुत कुछ कर चुका हूं। सुनने में अटपटा लगता है लेकिन मैं 2016 में जहां था और अब जहां हूं, शायद न्यूलैंड्स में टेस्ट मैच खेलने का मौका काफी खास है। मेरे माता-पिता यहां हैं, जिन्होंने बहुत कुछ सहा है। मैं अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए निश्चित तौर पर मुझ पर उनका बहुत बड़ा एहसान है।''

Advertisement

Advertisement