उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) एक ऐसा खिलाड़ी जिसने क्रिकेट जगत में बेहद कम समय में अपना नाम बनाया था। उनमुक्त चंद ने जब बतौर कप्तान भारत को U-19 वर्ल्ड कप जितवाया तब उन्हें इंडियन क्रिकेट का भविष्य कहा जा रहा था। लेकिन, उनमुक्त चंद नाम का सूरज उदय होने से पहले ही अस्त हो गया। इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है कि उनमुक्त चंद को टीम इंडिया की सीनियर टीम में खेलने का मौका कभी नहीं मिला जिसके चलते उन्हें इंडियन क्रिकेट से बेहद कम उम्र में संन्यास लेना पड़ा।
उनमुक्त चंद ने इंडियन क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका का रुख किया लेकिन, अमेरिकी वीजा भी उनमुक्त के क्रिकेट करियर को उड़ान नहीं दे पा रहा है। दरअसल, आईपीएल से पूरी तरह से इग्नोर किए जाने के बाद उनमुक्त चंद ने इंडियन क्रिकेट से संन्याय ये सोचकर ही लिया था कि अब वो अन्य देशों में होने वाली क्रिकेट लीग में शिरकत करेंगे और ऐसा हुआ भी।
बिग बैश लीग में उनमुक्त चंद को खेलते हुए देखा गया था। हालांकि, बिग बैश लीग में उन्हें ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले। साउथ अफ्रीका T20 लीग के ऑक्शन में उनमुक्त चंद ने अपना नाम दिया था लेकिन, यहां पर भी वो अनसोल्ड रहे। 6 फ्रेंचाइजी में से किसी एक ने भी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसा लग रहा है कि बदकिस्मती उनमुक्त का साथ छोड़ ही नहीं रही है।

