Advertisement

पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में स्टीफन कुक ने दिलाई साउथ अफ्रीका को बढ़त, श्रीलंका बैकफुट पर

पोर्ट एलिजाबेथ, 29 दिसम्बर | स्टीफन कुक (117) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने सेंट जॉर्जिया पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को श्रीलंका पर 432 रनों की बढ़त

Advertisement
पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में स्टीफन कुक ने दिलाई साउथ अफ्रीका को बढ़त
पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में स्टीफन कुक ने दिलाई साउथ अफ्रीका को बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 29, 2016 • 12:51 AM

पोर्ट एलिजाबेथ, 29 दिसम्बर | स्टीफन कुक (117) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने सेंट जॉर्जिया पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को श्रीलंका पर 432 रनों की बढ़त ले ही है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान फाफ डू प्लेसिस 41 और क्विंटर डी कॉक 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी के स्कोर 286 रनों के जवाब में श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर ढेर कर 85 रनों की बढ़त ले ली थी। इसके बाद मेजबानों ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाते हुए अपनी बढ़त को 400 के पार पहुंचा दिया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 29, 2016 • 12:51 AM

बीग बैश लीग में ब्रेंडन मैक्कुलम ने रचा इतिहास, टी- 20 में ऐसा करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने

दूसरे दिन के स्कोर सात विकेट पर 181 रन से आगे खेलने उतरी श्रीलंका कुल योग में तीसरे दिन 24 रनों का इजाफा ही कर पाई। बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मेजबान टीम को कुक और डीन एल्गर (52) ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े। एल्गर को सुरंगा लकमाल ने आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।

Trending

कानपुर में खेली जाने वाले पहले पहले टी- 20 मैच को लेकर आई बुरी खबर, हो सकता है मैच रद्द

इसके बाद हाशिम अमला ने कुक का साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। अमला जब अपने अर्धशतक से दो रन दूर थे तभी नुवान प्रदीप ने उन्हें पगबाधा कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। अमला का विकेट 221 रनों के कुल स्कोर पर गिरा। 178 गेंदों में 11 चौके लगाने वाले कुक को दुष्मांता चामिरा ने 245 के कुल योग पर अपना शिकार बनाया।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एमएस धोनी कराएगें शिखर धवन की वापसी..

ज्यां पॉल ड्यूमिनी (25) और तेम्बा बावुमा (8) कुछ खास नहीं कर पाए। यहां से कप्तान प्लेसिस ने डी कॉक के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है। श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने दो विकेट लिए। लकमाल, प्रदीप और चामिरा को एक-एक सफलता मिली।

Advertisement

TAGS
Advertisement