साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) ने जनवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज ना खेलने का फैसला किया है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बुधवार (13 जुलाई) को इसकी जानकीरी दी। तीन वनडे मैचों की यह सीरीज 12 से 17 जनवरी तक खेली जानी थी। साउथ अफ्रीका अब इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलेगी।
इस कारण सीरीज हुई रद्द
क्रिकेट साउथ अफ्रीका अगले साल देश में नई टी-20 लीग का आयोजन कर रहा है, ऐसे में बोर्ड चाहता है सभी खिलाड़ी नई टी-20 लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रहें। इसके चलते साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज की तारीखों को शिफ्ट करने का अनुरोध किया था। लेकिन व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते और कोई समय इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं था। सीरीज रद्द करने के बाद आईसीसी सुपर लीग में पूरे 30 पॉइंट ऑस्ट्रेलिया को मिलेंगे, जिसपर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड सहमत है।