साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen Retirement) तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्लासेन वनडे औऱ टी-20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम 104 रन दर्ज हैं।
डीन एल्गर के बाद वह इस साल टेस्ट संन्यास लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। एल्गर ने हाल ही में भारत के खिलाफ केपटाउन में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। क्लासेन भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे, टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह काइल वेरेन को जगह दी थी। हालांकि टेस्ट टीम कोच शुक्री कॉनराड ने कहा था कि क्लासेन उनका प्लान का हिस्सा हैं।
भारत के खिलाफ टीम के ऐलान के दौरान कॉनराड ने कहा था कि इस साल वेस्टइंडीज औऱ बांग्लादेश में होने वाली टेस्ट सीरीज में क्लासेन टीम का हिस्सा होंगे।