Advertisement

हेनरिक क्लासेन ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, साउथ अफ्रीका के लिए अभ नहीं खेलेंगे ये फॉर्मेट

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen Retirement) तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्लासेन वनडे औऱ टी-20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 2019 में टेस्ट डेब्यू...

Advertisement
हेनरिक क्लासेन ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, साउथ अफ्रीका के लिए अभ नहीं खेलेंगे ये फॉर्मेट
हेनरिक क्लासेन ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, साउथ अफ्रीका के लिए अभ नहीं खेलेंगे ये फॉर्मेट (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 08, 2024 • 01:19 PM

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen Retirement) तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्लासेन वनडे औऱ टी-20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम 104 रन दर्ज हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 08, 2024 • 01:19 PM

डीन एल्गर के बाद वह इस साल टेस्ट संन्यास लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। एल्गर ने हाल ही में भारत के खिलाफ केपटाउन में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। क्लासेन भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे, टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह काइल वेरेन को जगह दी थी। हालांकि टेस्ट टीम कोच शुक्री कॉनराड ने कहा था कि क्लासेन उनका प्लान का हिस्सा हैं। 

Trending

भारत के खिलाफ टीम के ऐलान के दौरान कॉनराड ने कहा था कि इस साल वेस्टइंडीज औऱ बांग्लादेश में होने वाली टेस्ट सीरीज में क्लासेन टीम का हिस्सा होंगे। 

32 साल के क्लासेन ने अपने संन्यास के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल, द हंर्डेड और मेजर लीग क्रिकेट में खेलने की प्रतिबद्धताओं के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। 

क्लासेन ने एक बयान जारी कर कहा, “  कई रातें जागकर यह सोचने के बाद कि मैं सही फैसला ले रहा हूं, मैंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल फैसला था क्योंकि इस खेल में यह मेरा पंसदीदा फॉर्मेट था।” 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका को इस साल न्यूजीलैंड दौरे के बाद, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर दो-दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इसके बाद घर में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट औऱ पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है। 

Advertisement

Advertisement