दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉक ने बड़ा फैसला किया है। डी कॉक 'मेंटल हेल्थ' ब्रेक लेंगे। चिकित्सा सलाह के बाद और लगातार तनाव के बढ़ने के चलते डी कॉक ने आगामी टी 20 घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसएसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्रयू ब्रीटके ने इस बात की पुष्टि की है कि क्विंटन डी कॉक कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।
ब्रीटके ने कहा, 'क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस प्रक्रिया के दौरान डी कॉक का समर्थन करेगी।' हाल ही में डी कॉक ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का नेतृत्व किया था। डी कॉक की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम को मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इस हार के बाद डी कॉक को कप्तानी के लिए काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। डी कॉक जो दक्षिण अफ्रीकी टीम के एकदिवसीय और T20I कप्तान हैं ने इस सीज़न के लिए टेस्ट क्रिकेट में टीम का नेतृत्व करने के लिए सहमति जताई थी। साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैनेजमेंट टेस्ट टीम के लिए कप्तान खोजने के लिए संघर्ष कर रही थी ऐसे में उनके पास डी कॉक ही बेहतर कोई विकल्प नहीं था।