Advertisement

कागिसो रबाडा इतिहास रचने से 5 विकेट दूर, SA के 5 गेंदबाज ही बना पाएं हैं ये महारिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के पास गुरुवार (15 अगस्त) से वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। बता दें...

Advertisement
कागिसो रबाडा इतिहास रचने से 5 विकेट दूर, SA के 5 गेंदबाज ही बना पाएं हैं ये महारिकॉर्ड
कागिसो रबाडा इतिहास रचने से 5 विकेट दूर, SA के 5 गेंदबाज ही बना पाएं हैं ये महारिकॉर्ड (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 13, 2024 • 08:07 AM

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के पास गुरुवार (15 अगस्त) से वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। बता दें कि क्वींस पार्क ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रबाडा ने 4 विकेट अपने खाते में डाले थे।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 13, 2024 • 08:07 AM

टेस्ट मे 300 विकेट

Trending

रबाडा अगर 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट में 300 विकेट पूरे करने वाले साउथ अफ्रीका के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 63 टेस्ट की 114 पारियों में 295 विकेट हासिल किए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाम अभी तक डेल स्टेन, शॉन पोलाक, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड औऱ मोर्ने मोर्केल ने ही हासिल किया है। 

ग्लेन मैक्ग्राथ की बराबरी करने का मौका

अगर रबाडा इस मैच में ही 300 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वह टेस्ट में सबसे तेज इस आकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से नौंवे नंबर पर आ जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने 64 मैच में अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। 

इयान बॉथम औऱ रंगना हेराथ को पछाड़ने का मौका

6 विकेट लेते ही रबाडा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़िय़ों की लिस्ट में इयान बॉथम (528 विकेट) और रंगना हेराथ (525 विकेट) जैसे दिग्गजों को पछाड़ देंगे। रबाडा ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 229 मैच की 278 पारियों में 523 विकेट हासिल किए हैं। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

गौरतलब है कि दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही वेस्टइंडीज का 2001 के बाद अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला नहीं जीत पाई। 
 

Advertisement

Advertisement