कागिसो रबाडा इतिहास रचने से 5 विकेट दूर, SA के 5 गेंदबाज ही बना पाएं हैं ये महारिकॉर्ड (Image Source: AFP)
साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के पास गुरुवार (15 अगस्त) से वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। बता दें कि क्वींस पार्क ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रबाडा ने 4 विकेट अपने खाते में डाले थे।
टेस्ट मे 300 विकेट
रबाडा अगर 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट में 300 विकेट पूरे करने वाले साउथ अफ्रीका के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 63 टेस्ट की 114 पारियों में 295 विकेट हासिल किए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाम अभी तक डेल स्टेन, शॉन पोलाक, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड औऱ मोर्ने मोर्केल ने ही हासिल किया है।