South Africa’s Marizanne Kapp mourns the destruction of her home furniture (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान से बाहर खिलाड़ियों के साथ कई बार ऐसी घटनाएं होती है जो उन्हें सोचने पर मजबूर कर देती है। मैदान के अंदर और बाहर इनकी अपनी जिंदगी होती है और जब इनके साथ कुछ अनचाहा होता है तो इन्हें बहुत दुख होता है।
ऐसा ही कुछ सुनने को मिला साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर मैरिज़ान कप्पी से जब उन्होंने अपने दुखड़े को सभी क्रिकेट फैंस के सामने सुनाया।
मैरिज़ान कप्पी इंग्लैंड में शुरू किए गए द हंड्रेड के पहले सीजन में ओवल इनविंसिबल्स का हिस्सा है और उनकी टीम ने पहला ही खिताब अपने नाम किया। इंजरी के कारण मैरिज़ान कप्पी ने पांच मैच छोड़े जिसके बाद उन्होंने घर का रुख किया।