Duleep Trophy Final: हनुमा के सामने पस्त हुए पुजारा-पृथ्वी-सूर्या और सरफराज; साउथ जोन 14वीं बार बना (Image Source: Google)
Duleep Trophy Final: दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीम के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जिसे हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन की टीम ने सितारो से सजी वेस्ट जोन की टीम को 75 रनों से हराकर जीत लिया है।
सितारो से सजी वेस्ट जोन हुई पस्त
वेस्ट जोन की टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद थे। प्रियांक पंचाल (11, 95 रन) की अगुवाई वाली टीम में पृथ्वी शॉ (65, 07 रन), चेतेश्वर पुजारा (09, 15 रन), सूर्यकुमार यादव (08, 04 रन), और सरफराज खान (00, 48 रन) जैसे बड़े नामों को शामिल किया गया था लेकिन दलीप ट्रॉफी के फाइनल यह बड़े नाम अपनी टीम को खिताब जितवाने में नाकाम रहे।