Advertisement

38 साल के खिलाड़ी के आगे पस्त हुई पाकिस्तान,पहला T20I जीतकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद नबी की नाबाद 38 रन की बेहतरीन पारी से अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहले टी20 में छह विकेट से हराकर तीन मैचों

IANS News
By IANS News March 25, 2023 • 12:48 PM
Southampton: Afghanistan's Mohammad Nabi in action during the 28th match of World Cup 2019 between I
Southampton: Afghanistan's Mohammad Nabi in action during the 28th match of World Cup 2019 between I (Image Source: IANS)
Advertisement

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद नबी की नाबाद 38 रन की बेहतरीन पारी से अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहले टी20 में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच 11 साल के बाद यह पहला मुकाबला था और पाकिस्तान की टीम शुक्रवार रात नियमित कप्तान बाबर आजम सहित कई सितारों के बिना खेल रही थी। 38 साल के नबी को उनके शानदार ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

नबी ने नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 17 ) के साथ 53 रन की अविजित साझेदारी की। अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाकर जीत अपने नाम की। पाकिस्तान ने इससे पहले 20 ओवर में नौ विकेट पर 92 रन बनाये थे।

Trending


अफगानिस्तान ने टॉस हारने और गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए जिससे उसकी पारी कभी परवान नहीं चढ़ सकी।

फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और नबी ने दो-दो विकेट लिए और अपने 11 ओवरों में कुल 34 रन खर्च किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान एक समय 45 रन पर चार विकेट गंवा कर संकट में था लेकिन नबी ने धैर्य के साथ खेलते हुए नजीबुल्लाह जादरान के साथ अविजित साझेदारी कर अफगानिस्तान को आसान जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।

पाकिस्तान 27 मार्च को होने वाले दूसरे मैच में वापसी की कोशिश करेगा जबकि अफगानिस्तान की नजरें ऐतिहासिक सीरीज जीत पर होंगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान एक समय 45 रन पर चार विकेट गंवा कर संकट में था लेकिन नबी ने धैर्य के साथ खेलते हुए नजीबुल्लाह जादरान के साथ अविजित साझेदारी कर अफगानिस्तान को आसान जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से


Cricket Scorecard

Advertisement