Navdeep Saini RCB (Image Credit: Twitter)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शनिवार को आईपीएल-13 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज राहुव तेवतिया को बीमर मारी जो तेवतिया के गले में लगी, जिसके कारण वो गिर गए। तेवतिया तुरंत अपने पैरों पर खड़े हुए और अगली दो गेंदों पर दो छक्के मारे। इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स की नजरें सैनी के जूतों पर पड़ी जिन पर लिखा था, "बकवास बंद, तेज गेंद डाल।"
उनके जूतों पर लिखे मैसेज की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
तेवतिया जब गिरे थे, तब कैमरा उन पर था लेकिन फ्रैम में सैनी के जूते आ गए, जिन पर ये शब्द लिखे थे, "बकवास बंद, तेज गेंद डाल।"