टी-20 वर्ल्ड कप में इस्तेमाल किए जाएंगे स्पाइडर कैमरे : आईसीसी
मुंबई, 28 जनवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने गुरुवार को कहा कि आठ मार्च से तीन अप्रैल के बीच भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप में स्पाइडर कैमरे का इस्तेमाल
मुंबई, 28 जनवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने गुरुवार को कहा कि आठ मार्च से तीन अप्रैल के बीच भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप में स्पाइडर कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा। रिचर्डसन ने यह भी कहा कि मैदान के ऊपर हवा में लटकने वाले ये कैमरे खेल को प्रभावित नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मौजूदा टी-20 श्रृंखला के एडिलेड ओवल में हुए पहले मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का एक बाउंड्री की ओर जा रहा शॉट स्पाइडर कैमरे से टकराकर रुक गया था और भारत को चार रनों का नुकसान उठाना पड़ा था।
इस गेंद को डेड बॉल करार दिया गया था। मैच के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने स्पाइडर कैमरे की आलोचना करते हुए कहा था कि इस तरह की हर घटना के लिए टीवी प्रसारकों पर 2000 डॉलर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। हालांकि रिचर्डसन ने कहा है, "जी हां, भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप में हम स्पाइडर कैमरे का इस्तेमाल करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ये कैमरे मैच में बाधा न डालें। हमने इनके इस्तेमाल के लिए दिशा निर्देश तय कर रखे हैं।"
एजेंसी
Trending