Advertisement

हरभजन सिंह ने IPL 2021 से पहले छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स, ट्विटर पर खुद किया ऐलान

स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2021 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। जैसा कि मेरा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो

Advertisement
Cricket Image for Spinner Harbhajan Singh Quits Chennai Super Kings Before Ipl 2021 Auction
Cricket Image for Spinner Harbhajan Singh Quits Chennai Super Kings Before Ipl 2021 Auction (Indian Spinner Harbhajan Singh, Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 20, 2021 • 12:22 PM

स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार (20 जनवरी) को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 20, 2021 • 12:22 PM

जैसा कि मेरा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा है। इस टीम के लिए खेलना एक शानदार अनुभव था। खूबसूरत यादें और कुछ बेहतरीन दोस्त जो मुझे आने वाले सालों तक याद रहेंगे। इन शानदार दो सालों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट, स्टाफ औपर फैंस को थैंक यू, ऑल द बेस्ट

Trending

बता दें कि आईपीए 2018 के ऑक्शन में हरभजन को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में खरीद था। हालांकि उन्होंने इस साल यूएई में खेले आईपीएल 2020 से निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। वह चेन्नई से पहले 10 सालों तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे।

बीसीसीआई ने सभी 8 टीमों को 20 जनवरी तक नीलामी से पहले सभी रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने को कहा था। इससे पहले ही हरभजन ने टीम छोड़ने का ऐलान कर दिया। खबरों के अनुसार चेन्नई स्पिनर पीयूष चावला और मुरली विजय को रिलीज कर सकती है।

Advertisement

Advertisement