Advertisement

यासिर शाह के अस्थायी प्रतिबंध खिलाफ अपील करेगा पीसीबी

लाहौर, 7 जनवरी (Cricketnmore) : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि वह लेग स्पिनर यासिर शाह पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन के तहत लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा।  पीसीबी ने कहा कि शाह ने गलती से

Advertisement
यासिर शाह इमेज
यासिर शाह इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2016 • 10:52 PM

लाहौर, 7 जनवरी (Cricketnmore): पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि वह लेग स्पिनर यासिर शाह पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन के तहत लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2016 • 10:52 PM

पीसीबी ने कहा कि शाह ने गलती से अपनी पत्नी की रक्तचाप की दवा ले ली थी। 

Trending

संयुक्त अरब अमीरात में नबंवर में इग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान शाह डोपिंग की जांच में दोषी पाए गए थे। 

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने पीसीबी के अध्यक्ष शाहयार खान के हवाले से लिखा है, "यासिर शाह की पत्नी रक्तचाप की मरीज हैं उन्होंने गलती से बिना यह जाने कि उसमें प्रतिबंधित पदार्थ मौजूद है अपनी पत्नी की दवा ले ली थी।"

खान ने कहा है कि शाह ने ऐसा जानबूझ कर नहीं किया है। उन्होंने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया, वह सीधे इंसान हैं और यह सब अनजाने में हो गया।" 

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा है कि वह जल्द ही शाह पर लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे। 

उन्होंने कहा, "हमारे पास दवा को लेकर जो शुरुआती जानकारी आई थी वह पूरी नहीं थी। अब हमारे पास पूरी जानकारी है और हमारे चिकित्सकों ने यह तय किया है कि हम दूसरी जांच की मांग करेंगे।" 

उन्होंने कहा,"हम शाह की तरफ से अपील दायर करेंगे। हमें उम्मीद है कि उनको ज्यादा सजा नहीं मिलेगी क्योंकि उन्होंने यह सब अनजाने में किया।"

शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 27 दिसंबर को डोपिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement