मैच के पांचवें दिन स्पिनरों की भूमिका बेहद अहम रहेगी : जो बर्न्स
आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जो बर्न्स ने आज यहां कहा कि भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन स्पिनरों की भूमिका बेहद
सिडनी/नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.) । आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जो बर्न्स ने आज यहां कहा कि भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन स्पिनरों की भूमिका बेहद अहम रहेगी। बर्न्स ने 39 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाये जिससे आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 97 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में छह विकेट पर 251 रन बनाये।
जरूर पढ़ें : सबसे तेज 1000 रन और 100 विकेट लेने वाला तीसरा खिलाड़ी
Trending
बर्न्स ने कहा, ‘‘विकेट स्पिन ले रहा है और खेल बढ़ने के साथ इसमें बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम कल दस मौके बनाने में सफल रहेंगे। सभी दस विकेट लिये जा सकते हैं क्योंकि विकेट स्पिन ले रहा है और यह महत्वपूर्ण कारक है। हमने कुछ अनियिमित उछाल और रिवर्स स्विंग देखी है लेकिन स्पिन अहम भूमिका निभाएगी।’’
आखिरी दिन आस्ट्रेलिया भारत को कितने ओवर खेलने का मौका देता है यह बड़ा सवाल है। इस बारे में बर्न्स ने कहा, ‘‘पारी समाप्त घोषित करने के बारे में मैं ज्यादा नहीं जानता। मेरा यह केवल दूसरा मैच और मैं इस तरह फैसलों पर ज्यादा नहीं कह सकता। हम इसे कप्तान पर छोड़ देंगे।’’ दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले 25 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि वह अपना योगदान देकर और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर काफी संतुष्ट हैं।
कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी 71 रन की शानदार पारी खेली। उनके बारे में बर्न्स ने कहा, ‘‘मैं स्टीव का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वह आगे बढ़कर नेतृत्व करता है और जिस तरह से हर तरह की परिस्थिति में वह ऐसा करता है ऐसे में उसके साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना और उसे खेलते हुए देखना अच्छा लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मुझे उसके साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो निश्चित तौर पर मैंने उससे काफी कुछ सीखा। वह किस तरह से रणनीति बनाता है और कैसी मानसिकता रखता है मुझे यह सीखने को मिला। मैंने इसे अपनी बल्लेबाजी में आजमाने की कोशिश की।’’ बर्न्स ने कहा, ‘‘हमने कोई लक्ष्य तय नहीं किया था। हम अधिक से अधिक रन बनाना चाहते थे। बारिश आने की संभावना थी और ऐसे में आप यह तय नहीं कर सकते कि कितने रन बनाने हैं। इसलिए हमने विकेट बचाये रखकर जितने संभव हों उतने अधिक रन बनाने की कोशिश की। हमारी बहुत सरल रणनीति थी और चौथे दिन के आखिर में हम अच्छी स्थिति में हैं।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप