स्पॉट फिक्सिंग कांड के दोषी सलमान बट्ट बनेंगे अंपायर, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक
पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट (Salman Butt) अंपायर बनने की तैयारी कर रहे हैं। मैच फिक्सिंग के आरोप में जेल जाने वाले सलमान बट्ट ने अंपायरिंग और मैच रेफरी कोर्स के लिए आवेदन किया है।
पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट (Salman Butt) अंपायर बनने की तैयारी कर रहे हैं। मैच फिक्सिंग के आरोप में जेल जाने वाले सलमान बट्ट ने अंपायरिंग और मैच रेफरी कोर्स के लिए आवेदन किया है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान बट्ट के अलावा पाकिस्तान के कुछ अन्य क्रिकेटरों ने भी इस कोर्स के लिए आवेदन किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान के अलावा अब्दुल रऊफ, बिलाल आसिफ और शोएब खान ने अंपायरिंग और मैच रेफरी कोर्स के लिए आवेदन किया है। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों ने जमकर सलमान बट्ट का मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने सलमान का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'वास्तव में यह बहुत बड़ा मजाक है।'
Trending
एक दूसरे यूजर ने सलमान बट्ट पर तंज कसते हुए लिखा, 'नो बॉल गेंदबाजी करने के निर्देश से लेकर उन्हें जज करने तक, कैसा सफर रहा है ये।' एक अन्य यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए सलमान बट्ट का मजाक उड़ाया है। बता दें कि 2010 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने पर लंदन की अदालत ने सलमान बट्ट को 10 साल की साज सुनाई थी।
Surely this is a joke?! https://t.co/KcCDuvKu0k
— Greggs and Tomelettes (@annoynya) June 28, 2021
From instructing to bowl no balls to judging them, what a journeyhttps://t.co/GEUHOtiOqZ
— Prithvi (@Puneite_) June 28, 2021
Doing it since 2007 pic.twitter.com/ZwwlYiHN9t
— Harsh (@imharsh111) June 29, 2021
Since Salman Butt has decided to do umpiring!@Puneite_ pic.twitter.com/BxJcJCAvFl
— Chirag Kothari (@ChiragJKothari) June 28, 2021
सलमान बट्ट ने जिस वक्त यह कांड किया उस वक्त वह पाकिस्तान टीम के कप्तान थे। सलमान के अलावा इस काले कांड के लिए मोहम्मद आसिफ के ऊपर 7 और मोहम्मद आमिर के ऊपर 5 साल का बैन लगाया गया था। इस काले कारनामे के बाद सलमान बट्ट का क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया था।