टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस के लिए बुरी खबर
27 फरवरी, (CRICKETNMORE)। कर्नाटक के बांए हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। सौराष्ट्र को हराकर कर्नाटक के विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन बनने के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा की।
27 फरवरी, (CRICKETNMORE)। कर्नाटक के बांए हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। सौराष्ट्र को हराकर कर्नाटक के विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन बनने के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा की। अरविंद ने साल 2008 में रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ ही डेब्यू किया था।
अरविंद ने कहा, “ मैंने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में की थी। मैंने उनके खिलाफ शुरुआत की और अब उनके खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी जीतकर इसे समाप्त कर रहा हूं। मैं कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन, सिलेक्टर्स, मेरे कोच, मेरे माता-पिता, भगवान और अपने दोस्तों और मेरे समर्थन करने वाले सभी लोगों को मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा।’’
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS