IPL 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच शुक्रवार (24 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए ये आखिरी जंग है जिसे ये दोनों ही टीमें किसी भी हाल में अपने नाम करना चाहेगी। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं चेन्नई के स्टेडियम में इन दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है। ये रिकॉर्ड आपके भी होश उड़ा देंगे।
चेपॉक में नहीं चलती RR और SRH की
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड चेपॉक के मैदान पर बेहद खराब रहा है। बात करें अगर सनराइजर्स हैदराबाद की तो उन्होंने अब तक चेपॉक में 10 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वो यहां पर सिर्फ एक ही मैच जीती है, वहीं उनका एक मैच चेपॉक में टाई भी रहा था।
Both SRH and RR Don't Enjoy Playing At Chepauk! #IPL2024 #SRHvRR #RRvSRH #Cricket pic.twitter.com/7s3BL2qf65
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 23, 2024