Advertisement

राशिद खान के कहर के आगे केकआर का हुआ ढेर, 13 रन के जीत के साथ हैदराबाद पहुंची फाइनल में

25 मई, कोलकाता (CRICKETNMORE)। राशिद खान की कहर बरपाती गेंदबाजी ने केकेआर के बल्लेबाजों की हवा निकालते हुए 13 रनों से हरा दिया। राशिद खान ने 4 ओवर में 19 रन देकर अहम 3 विकेट चटकाए। स्कोरकार्ड राशिद खान ने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 25, 2018 • 22:56 PM
राशिद खान के कहर के आगे केकआर का हुआ सूफड़ा साफ, 13  रन के जीत के साथ हैदराबाद पहुंची फाइनल में Imag
राशिद खान के कहर के आगे केकआर का हुआ सूफड़ा साफ, 13 रन के जीत के साथ हैदराबाद पहुंची फाइनल में Imag (IPL Twitter)
Advertisement

25 मई, कोलकाता (CRICKETNMORE)। राशिद खान की कहर बरपाती गेंदबाजी ने केकेआर के बल्लेबाजों की हवा निकालते हुए 13 रनों से हरा दिया। राशिद खान ने 4 ओवर में 19 रन देकर अहम 3 विकेट चटकाए। स्कोरकार्ड

राशिद खान ने क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों को आउट कर मैच को एकतरफा बना दिया। आपको बता दें कि राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल किया और केवल 10 गेंद पर 34 रन बनाकर मैच का पासा ही पलट दिया। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

Trending


केकेआर की तरफ से सिर्फ क्रिस लिन ही कुछ अच्छा कर पाए और 48 रन बनाए। इसके अलावा सुनील नरेन ने 26 रन की पारी खेली। नितीश राणा 22 रन बनाकर रन आउट हुए। 

इसके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक केवल 8 रन ही बना पाए। सबसे निराश रॉबिन उथप्पा ने किया जिन्होंने केवल 2 रन बनाए। राशिद खान के अलावा शाकिब अल हसन ने 16 रन देकर एक विकेट लिए तो वहीं ंसिद्धार्थ कौल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। आपको बता दें कि राशिद खान ने 2 कैच भी लपके। 

राशिद खान ने अपने अकेले दमपर हैदराबाद की टीम को जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया। कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर मैच जीता दिया।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है। इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

हैदराबाद के लिए राशिद खान ने अंत में 10 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement