दिल्ली कैपिटल्स के हाथों एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद की हार की असली वजह आई सामनें
नई दिल्ली, 9 मई (CRICKETNMORE)| पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती से पार नहीं पा सकी। इस हार के बाद अब क्रिकेट पंडितों का...
नई दिल्ली, 9 मई (CRICKETNMORE)| पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती से पार नहीं पा सकी। इस हार के बाद अब क्रिकेट पंडितों का मानना है कि हैदराबाद को शीर्षक्रम में डेविड र्वानर और जॉनी बेयरस्टो की कमी खली है।
वॉर्नर और बेयरस्टो, दोनों ही विश्व की तैयारियों के लिए आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीमों के साथ जुड़ चुके हैं। उनके स्थान पर मार्टिन गुप्टिल और रिद्धिमान साहा को हैदराबाद टीम में शामिल किया गया लेकिन वे दोनों वॉर्नर और बेयरस्टो की कमी को पूरा करने में विफल रहे।
Trending
वॉर्नर और बेयरस्टो ने लीग के 12वें सीजन के 10 मैचों में मिलकर 1145 रन बनाए, जिसमें वॉर्नर का योगदान 692 रनों का और बेयरस्टो का योगदान 445 रनों का था।