SRH vs DC IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टी-20 क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर इस सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की है। इस मैच के दौरान हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर ने अब तक के आईपीएल के इतिहास की सबसे अजीब गेंद डाली है।
डेविड वार्नर ने विजय शंकर को उनके दूसरे स्पेल पर गेंदबाजी के लिए बुलाया था। विजय शंकर ने 13 वें ओवर की पहली चार गेंदे तो ठीक डाली लेकिन पांचवी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। विजय शंकर के हाथ से गेंद फिसलकर काफी उपर चली गई थी। स्ट्राइक पर मौजूद पंत ने इस गेंद पर शॉट खेलते ही सिंगल ले लिया।
विजय शंकर से यह गेंद अनजाने में डाली गई थी लेकिन आज तक शायद ही क्रिकेट के इतिहास में किसी खिलाड़ी ने ऐसी गेंद डाली हो। हालांकि, अंपयार द्वारा इस गेंद को नो बॉल करार दिया गया जिसपर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने नाराजगी जताई थी। अगली गेंद पर स्मिथ को फ्री हिट मिली जिसपर उन्होंने चौका जड़ दिया था।
— Simran (@CowCorner9) April 25, 2021