Advertisement

IPL 2021: दिल्ली के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद,जानें संभाविंत प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

तीसरे नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल के 14वें सीजन के 20वें मैच में रविवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से भिड़ेगी। दिल्ली की टीम पंजाब किंग्स और मुंबई...

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: दिल्ली के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद,जानें
Cricket Image for IPL 2021: दिल्ली के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद,जानें (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Apr 25, 2021 • 12:35 PM

दिल्ली की टीम में लेग स्पिनर अमित मिश्रा की भी वापसी हुई है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट लिए थे। चोट के बाद वापसी कर रहे मिश्रा अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए।

IANS News
By IANS News
April 25, 2021 • 12:35 PM

हैदराबाद हालांकि अपने मध्यक्रम की विफलता के कारण तीन हार के साथ शुरूआत करने के बाद पिछले मैच में जीत दर्ज की, जिसमें केन विलियमसन की वापसी हुई। स्पिन के अनुकूल चेन्नई के विकेट पर और मिश्रा और अश्विन की पसंद के विपरीत उनकी बल्लेबाजी में अहम भूमिका होगी। अगर हैदराबाद को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो, उसके किसी बल्लेबाज को अंत तक टिकना होगा। हैदराबाद की गेंदबाजी हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन के बाहर होने जाने के बाद टीम की गेंदबाजी प्रभावशाली रही है।

Trending

एक दूसरे खिलाफ रिकॉर्ड (SRH vs DC Head to Head)

सनराइजर्स हैदराबाद औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में कुल 18 मैच खेले गए हैं। जिसमें हैदराबाद ने 11 और दिल्ली ने 7 मैच खेले हैं। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो हैदराबाद ने तीन और दिल्ली ने दो मैच में जीत हासिल की है।

टीमें (संभावित:) :

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान
 

Advertisement


Advertisement