Sri Lanka announce 15 man squad for nidahas trophy ()
कोलंबो, 1 मार्च (CRICKETNMORE)| अपनी चोटों से उबरने के बाद तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप ने श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम में वापसी की है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने छह मार्च से शुरू हो रही ट्राई टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
इस सीरीज के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को बाहर रखा गया है, क्योंकि टीम में धनंजय डी सिल्वा को शामिल किया गया है।
इसके अलावा, बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में शामिल जैफरे वांडर्से को भी निदास ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर रखा गया है। इस ट्रॉफी के लिए टीम में दो स्पिन गेंदबाजों अकीला धनंजय और अमीला अपोंसो को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह शामिल हुआ ये खतरनाक ऑलराउंडर, जानिए कौन है?